हुगली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुगली चुंचुड़ा पुस्तक मेले का उद्घाटन शनिवार को किया गया। साहित्यकार उल्लास मल्लिक ने शनिवार को चुंचुड़ा मैदान में 16 बार घंटी बजाकर हुगली चुंचुड़ा पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार विनोद घोषाल, पश्चिम बंगाल प्रकाशन कंपनी के संपादक श्री शंकर मंडल, पुस्तक प्रेमी व पर्यावरणविद् सुब्रत घोष, टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल चुंचुड़ा के प्राचार्य देवायन दत्ता व अन्य उपस्थित थे। पुस्तक मेला समिति के संयुक्त सचिव विजय मुखर्जी, गोपाल चाकी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार आध्या समेत अन्य उपस्थित थे। मेला समिति के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री नरेन दे शारीरिक अस्वस्थता के कारण इस दिन उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत में चुंचुड़ा टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल के छात्र मेहमानों को मेले के मुख्य द्वार से बैंड के साथ मेले के मुख्य मंच तक ले गए। अतिथियों का स्वागत फूल बिछाकर और चंदन लगाकर किया जाता है। मेले का उद्घाटन समारोह स्कूली छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति से शुरू हुआ। अतिथियों का एक-एक करके स्वागत किया गया। समकाल एवं सतहना पत्रिका के 52वें पुस्तक मेले संस्करण का मुख्य मंच से अतिथियों द्वारा प्रकाशन किया गया।
इस पुस्तक मेले के मुख्य द्वार के सामने कवि अरुण चक्रवर्ती लिटिल मैगजीन मंडप स्थित है। प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर माउ रॉय चौधरी आर्ट गैलरी में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार विभिन्न कलाकृतियों के साथ मौजूद थे। यहां कोलकाता समेत राज्य के प्रतिष्ठित प्रकाशन गृहों के 120 बुक स्टॉल हैं। मेले में इस वर्ष की विशेष विशेषता विभिन्न खाद्य पदार्थों का संग्रह है। मेले में एक तरफ अचार, पापड़ समेत कई तरह के खाने के स्टॉल लगे हैं। मेले में आने वाले किशोरों के लिए खास सेल्फी जोन रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय