शिमला, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जंगली मुर्गा परोसने का दावा करते हुए कांग्रेस की सुक्खू सरकार की घेराबंदी की है। भाजपा का कहना है कि शिमला जिला के चौपाल उपमण्डल की कुपवी तहसील के एक गांव में शुक्रवार को आयोजित हिमाचल प्रदेश सरकार के सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में डिनर में प्रतिबंधित जंगली मुर्गा परोसा गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाजपा ने एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक सार्वजनिक मंच पर जंगली मुर्गे को लेकर टिप्पणी की है। इसमें मुख्यमंत्री को खाते वक्त चिकन ऑफर भी किया गया। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चिकन नहीं खाते। उन्होंने इसे दूसरे मंत्री को परोसने के लिए भी कहा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा है कि जनता के घर-द्वार जाकर लोगों की समस्याओं के निराकरण करने की हमारी योजना जनमंच के फुलके जिन्हें खल रहे थे, वो आज गांव-गांव जाकर पिकनिक मना रहे हैं। जनता देख रही है कि वे क्या कर रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से इस मामले में माफी की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को ‘जन मंच’ को लेकर दिए गए अपने बयान के लिए प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय आत्ममंथन का है और मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक तरीके से करना चाहिए, न कि हर समस्या के लिए विपक्ष को दोषी ठहराना चाहिए
इस मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कारणों से मैं नॉनवेज और तेलयुक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहता हूं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए उन्होंने इस तरह का मुद्दा उठाया और गांववालों को बदनाम किया। नॉनवेज खाना पहाड़ों की संस्कृति का हिस्सा है। विपक्ष के नेताओं को अब केवल लोगों की छवि खराब करने का काम रह गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला