Haryana

हिसार : कंपनी में ऑनलाइन पैसे लगवाकर 42 लाख की धोखाधड़ी का आराेपी गिरफ्तार

अदालत ने पकड़े गए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजाहिसार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एचएयू चौकी पुलिस ने मुनाफे का लालच देकर कंपनी में ऑनलाइन पैसे लगवाकर 42 लाख की धोखाधड़ी मामले में आरोपी गुरुग्राम निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में जांच अधिकारी एएसआई अमित ने शनिवार को बताया कि आरोपी प्रवेश ने अपने साथियों सहित शिकायतकर्ता प्रेम नगर निवासी रामनिवास से ऑनलाइन कंपनी में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करवा, मुनाफे का लालच देकर 42 लाख रुपए की ठगी की थी। शिकायकर्ता रामनिवास ने पुलिस को शिकायत दी कि प्रवेश कुमार 20 जनवरी 2019 को उसके जानकार के साथ घर आया और उसने अपने लैपटॉप में अपनी कम्पनी की साइट www.the only 4you.com पर कई प्लान दिखाए। कई प्रकार के सेल प्रोडक्ट के बारे में भी दिखाया। उसने मुझे कंपनी में मेंबर बनने पर बहुत ज्यादा धन मिलने व अच्छा बिजनेस करने का लालच देकर कंपनी में रुपए इन्वेस्ट करवाए और 42 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ 13 जून 2023 को यह केस दर्ज किया था, जिसमें एक आरोपी प्रवेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top