Madhya Pradesh

राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे ग्वालियर, विमानतल पर मंत्री सिलावट ने की अगवानी

राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे ग्वालियर

ग्वालियर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे। उनका अपरान्ह लगभग पौने पांच बजे हैलीकॉप्टर द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पर आगमन हुआ। यहां विमानतल पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राज्यपाल पटेल की अगवानी की।

इस अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अविनाश तिवारी, नगर निगम के सभापति मनोज सिंह तोमर, संभाग आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, सुमन शर्मा तथा आशीष प्रताप सिंह राठौर, विनोद शर्मा, विनय जैन, दीपक शर्मा व राजू पलैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी विमानतल पर राज्यपाल महोदय का स्वागत किया।

राज्यपाल पटेल रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार, 15 दिसम्बर को ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल प्रात: लगभग 10.55 बजे वायु सेना के विमानतल पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ के साथ ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यपाल पटेल अपरान्ह 2.30 बजे वायुसेना के विमानतल से उप राष्ट्रपति को विदाई देने के बाद अपरान्ह 3 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top