धमतरी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां अलग-अलग ब्लाक से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न माडल की सहायता से छात्रों ने यह बताने का प्रयास किया कि पर्यावरण को सुरक्षित करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। ऊर्जा संरक्षण, बेहतर जीवन और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कैसे किया जा सकता है इसकी माडल की सहायता से जानकारी दी।
भैंसमुंडी मगरलोड सेजेस के छात्र ट्विंकल साहू, जितेंद्र साहू ने जल संरक्षण का माडल तैयार किया था। छात्राें ने अपने माडल में बताया कि वर्षा जल संरक्षित कर उसका बेहतर उपयोग करने से वर्षा जल की बर्बादी पर रोक लगती है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से वर्षा जल भूजल के अंदर जाता है। वहीं अतिरिक्त जल को सुरक्षित कर हम कृषि व अन्य कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। हर किसी को अपने घर में यह जल संरक्षण सिस्टम अवश्य लगाना चाहिए। मगरलोड सेजेस के विद्यार्थी रमन दीप, मुस्कान अंसारी, प्रियंका साहू, श्रेया साहू, रूपल साहू ने सेक्टर आफ इकोनामी बैंक का माडल बनाया था। उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था के संचालन में प्रमुख रूप से तीन सेक्टर से क्षेत्र होते हैं। प्राथमिक सेक्टर, द्वितीय क्षेत्र और अन्य क्षेत्र प्राथमिक क्षेत्र कृषि, दूसरा उद्योग और तीसरा बैंकिंग क्षेत्र होता है।
कृषि के क्षेत्र में बेहतर उत्पादन होने से हमारे अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है, इसलिए कृषि क्षेत्र को उन्नत करने की आवश्यकता है। नूतन स्कूल के विद्यार्थी महिमा गुरुवानी, कामिनी वर्मा, लिलेश निलेश गुरवानी, जितेंद्र कुम्हारे, चित्रांश सेन, लक्ष्मी नागवंशी ने मिलकर टेस्ला क्वाइल का माडल तैयार किया था। छात्रों ने अपने माडल की सहायता से यह बताने का प्रयास किया कि आने वाले समय में वायरलेस सिस्टम से ही विद्युत सिस्टम चारों ओर लगाया जाएगा, इससे करंट लगने की आशंका नहीं रहेगी। इसी तरह दूर-दूर तक बिजली की सप्लाई हो सकेगी। दुर्घटनाओं पर लोग रोक लगेगी। मनोरंजन कार्यक्रम भी सुगमतापूर्वक किए जा सकेंगे।
घासीदास जयंती की तैयारी जोरों पर, चल रही तैयारी
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा