Haryana

महिला आयोग की उपाध्यक्ष के आवास पर एसीबी का छापा, पूछताछ काे हिरासत में लिया

सोनिया         अग्रवाल
14 Snp-4  सोनीपत: मौके पर जांच करते अधिकारी,

निजी चालक पर वाइस चेयरपर्सन के नाम से रिश्वत मांगने का आराेप

सोनीपत, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा

शहर की प्रताप कॉलोनी में एंटी करप्शन ऑफ ब्यूरो की एक टीम हरियाणा महिला आयोग की वाइस

चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल के घर पर पहुंचकर तलाशी ली। महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया

को अपने साथ सोनीपत महिला पुलिस थाने में ले गई, जहां उनसे अभी भी पूछताछ जारी है।

मामला

जुलाना से जुड़ा है, जहां पर एक युवक अनिल का उसकी पत्नी से विवाद चला हुआ था और मामला

महिला आयोग में पहुंचा था। उसके पक्ष में फैसला दिलाने के लिए महिला आयोग उपाध्यक्ष

के निजी चालक ने अनिल से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी और कहा कि पैसे आने के बाद उनके

हक में महिला आयोग का फैसला करवा देगा।

युवक ने पेमेंट के लिए चालक को हिसार बुलाया

और हिसार में मामले की शिकायत एसीबी टीम को भी दी गई। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए

और महिला आयोग की वाइस चयरपर्सन को इस मामले से संबंधित कॉल की तो एंटी करप्शन ब्यूरो

की टीम ने आरोपी को मौके पर रंगे हाथ पकड़ लिया। दूसरी ओर एंटी करप्शन ब्यूरो की दूसरी

टीम सोनिया अग्रवाल के निवास स्थान खरखौदा पहुंची जहां उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली।

जांच में टीम को कोई भी तथ्य हाथ नहीं लगे। महिला पुलिस के साथ टीम ने सोनिया

अग्रवाल के फोन को अपने कब्जे में लिया और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि भिवानी

जिले का चालक मोनू सोनिया अग्रवाल की गाड़ी चलाता है। टीम के अधिकारियों

से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी देने से मना कर दिया। फिलहाल

मामले का पूरी जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top