Jharkhand

आंग्ल नववर्ष सेलिब्रेशन में पर्यटकों की होगी धूम, सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी पुलिस : एसपी

रामगढ़ एसपी अजय कुमार

पतरातू और रजरप्पा में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बनेंगे हेल्प डेस्क

रामगढ़, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आंग्ल नववर्ष का सेलिब्रेशन हो और रामगढ़ की हसीन वादियों में पर्यटकों की भीड़ ना हो यह नामुमकिन है। पर्यटक अंग्रेजी नए साल के जश्न में दो महीने तक डूबे रहते हैं। रामगढ़ जिले की पतरातु घाटी और डैम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके अलावा रजरप्पा का दामोदर नदी तट भी एक बड़ा पिकनिक स्पॉट के रूप में विख्यात है। इन दोनों स्थानों पर हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं और पूरे दिन पिकनिक मनाते हैं।

इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्र में भी दर्जनों पिकनिक स्पॉट हैं, जहां हंसी वादियों के बीच लोग नए साल का आगाज करते हैं। नए साल के जश्न में एक तरफ जहां पर्यटकों की धूम रहेगी, वहीं रामगढ़ पुलिस उनकी सुरक्षा में भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।

रजरप्पा और पतरातू में बनेगा हेल्प डेस्क

एसपी अजय कुमार ने इसकी तैयारी अभी से ही कर ली है। शनिवार को बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि रजरप्पा और पतरातू डैम में बाकायदा हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। पर्यटकों के बीच में चोर उचक्के भी घुस जाते हैं। ऐसी वारदातों में तत्काल पुलिस की सहायता पर्यटकों को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि क्रिसमस से लेकर जनवरी माह और फरवरी महीने के पहले सप्ताह तक पर्यटक नए साल का जश्न मनाते हैं। रामगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर पर्यटकों की भीड़ लगती है। पतरातू डैम में भी वोटिंग के लिए लोग आते हैं। सभी भीड़भाड़ वाले इलाके और डैम के आसपास भी पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। इसके अलावा पतरातु घाटी में लगातार पुलिस की गश्त जारी रहेगी।

आपराधिक वारदातों पर भी पुलिस की रहेगी नजर

एसपी अजय कुमार ने बताया कि पतरातू क्षेत्र में संगठित आपराधिक गिरोह भी सक्रिय रहता है। उनकी गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। बाइक और गाड़ी से घूमने वाले अपराधियों को पुलिस ने पहले से ही चिन्हित कर रखा है। नए साल के जश्न के दौरान पर्यटकों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे सामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी भी तय है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top