लखनऊ, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा का घेराव करने के लिए अधिकतम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लखनऊ तक लाने के लिए उप्र कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां सभी जिलों के नेताओं से संपर्क किया जा रहा है। वहीं शनिवार को हर जिले से अधिकतम कार्यकर्ताओं को लाने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने हर जिले के लिए भूतपूर्व विधायक या सांसदों की नियुक्ति की है। नियुक्ति के साथ ही पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की है कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वहां के कांग्रेसजनों से मिलें और अधिकतम कार्यकर्ताओं को लखनऊ लाने की रणनीति बनायें, जिससे 18 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव को सफल बनाया जा सके। अजय राय ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि यह घेराव अभूतपूर्व होगा। इसके लिए हर ब्लाक स्तर से कार्यकर्ता आएंगे।यह अवगत करा दें कि विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। कांग्रेस ने 18 दिसंबर को इसके घेराव करने का एलान किया है। कांग्रेस ने दो विद्युत निगमों के निजी करण को मुख्य मुद्दा बनाया है। इसके साथ ही संभल का मुद्दा, झांसी मेडिकल कालेज का मुद्दा भी कांग्रेस उठाएगी। विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक हैं। इस कारण बाहर से उसका घेराव कर कांग्रेस लोगों की सहानुभूति बटोरने और अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगी।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय