लखनऊ, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ में महानगर कार्यालय पर मण्डल चुनाव अधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक की गयी है। इसमें बाद महानगर के सभी पच्चीस मण्डलों के अध्यक्षों के चुनाव को रविवार को कराने की तैयारी की गयी है। पन्द्रह दिसम्बर को सुबह ग्यारह बजे से अपराह्न एक बजे तक निर्धारित चुनाव स्थान पर नामांकन कराया जाएगा और आम सहमति से चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर उम्मीदवार अपने मण्डल के बूथ अध्यक्ष में से एक प्रस्तावक एवं एक अनुमोदक के साथ नामांकन कर सकेंगे।
मण्डल चुनाव अधिकारीयों को चुनाव सम्पन्न कराने के बाद लखनऊ महानगर कार्यालय पर सभी नामांकन फार्मों को जमा करना होगा। संगठन द्वारा निर्धारित मण्डल अध्यक्ष उम्मीदवार की आयु 35 से 45 के बीच के साथ दो बार लगातार सक्रिय सदस्य होना चाहिए।
बैठक में मंडल चुनाव अधिकारी, मध्य उपविजेता रजनीश गुप्ता, पश्चिम उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव सहित चुनाव संबंधित कार्य में जुटे भाजपा के विभिन्न नेताओं मनीष शुक्ला, हरशरण लाल गुप्ता, मान सिंह, रमेश तूफानी, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, विजय भुर्जी, अभिषेक खरे, मानवेंद्र सिंह, चेतन विष्ठ, प्रकाश मिश्र, विनायक पाण्डेय, विनोद कुमार कल्लू, योगेश चतुर्वेदी, दिलीप श्रीवास्तव, अखिलेश गिरी, सुरेश पांडेय, सीता नेगी की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र