CRIME

परीक्षा देने आए युवक को कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण

परीक्षा देने आए युवक को कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण

जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अलवर से जयपुर आरपीएफ एसआई की परीक्षा देने आए युवक को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया और फिर मारपीट कर उसके भाई व जीजा से चार लाख रुपये की फिरौती लेकर सुनसान स्थान पर छोड़ दिया। पीडित ने इस मामले में खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसआई मुकेश के अनुसार कानेटी अलवर निवासी राजू लाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह अलवर से आरपीएफ के एसआई पद पर परीक्षा देने जयपुर आया था। परीक्षा देने से पहले वह अपने दोस्त निरंजन के पास जगतपुरा में रुक गया। गांव वापस जाने के दौरान सीबीआई फाटक के पास प्रवीण मीणा और उसके साथी गाड़ी लेकर आए और उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। आरोपिताें ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन शराब पिलाई। इसके बाद आरोपिताें ने उसके भाई और जीजा को फोन कर अलग-अलग चार लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपित उसे सुनसान स्थान पर छोड़कर भाग निकले। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top