ऊना, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला ऊना में तैनात एएसपी सुरेंद्र शर्मा के बेटे कनिष्क शर्मा भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट बने हैं। कनिष्क शर्मा ने शनिवार को आईएमए में अपनी पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। कनिष्क शर्मा की उक्त उपलब्धि से उनके परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। कनिष्क शर्मा ने टीईएस एंट्री के तहत गया में चार वर्ष का प्रशिक्षण हासिल किया। इसके बाद ओटीए में एक वर्ष, सीटीडब्ल्यू, एमसीटीई महू में बीटेक 3 वर्ष शिक्षा ग्रहण की। अब आईएमए में एक माह की ट्रेनिंग लेने के बाद आज पासिंग आऊट परेड में हिस्सा लिया और लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में स्थायी रूप से नियुक्त हुए है।
कनिष्क शर्मा ने माउंट कार्मल स्कूल ऊना व गग्गल में अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद जमा दो की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट सिद्धपुर धर्मशाला में पूरी की। कनिष्क शर्मा मूलत चंबा के चुराह जिले के हिमगिरि के रहने वाले है। उनके पिता लंबे समय से ऊना जिला में पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं रहे है। मौजूदा समय में वह ऊना में एएसपी के पद पर तैनात है। जबकि माता गृहणी है। बहन ने जेनेटिक्स में मास्टर्स किया है।
————–
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल