HimachalPradesh

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर का पलटवार, बेरोज़गार यात्रा पर एफिडेविट दें आरएस बाली

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर।

धर्मशाला, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम ठाकुर ने पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के अध्यक्ष आरएस बाली पर पलटवार किया है। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि हाल ही में आरएस बाली ने एक प्रेस वार्ता में मुझसे पर्यटन निगम के होटलों की स्थिति को लेकर एफिडेविट देने की बात कही थी। इस संदर्भ में मेरा स्पष्ट कहना है कि बाली स्वयं एक होटल व्यवसायी हैं और उनके इस पद पर रहने से कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट की स्थिति उत्पन्न होती है।

उन्होंने कहा कि यह सवाल उठता है कि कोई भी होटल व्यवसायी क्यों चाहेगा कि उसके अपने होटलों में लोग न जाएं और दूसरे होटलों का व्यवसाय बेहतर हो। उन्होंने कहा कि पहले बाली ने अदालत में कहा था कि एचपीटीडीसी के होटल घाटे में चल रहे हैं, लेकिन जब अदालत के निर्देशों के बाद जनता की प्रतिक्रिया देखी, तो उन्होंने बयान दिया कि होटलों का व्यवसाय ठीक चल रहा है। ऐसे विरोधाभासी बयानों से उनकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। उनके खुद के भी होटल हैं और वे इस व्यवसाय में निजी तौर पर जुड़े हुए हैं। यह स्थिति पारदर्शिता और निष्पक्षता के मानकों पर खरी नहीं उतरती।

भाजपा नेता ने कहा कि बाली ने मुझसे एफिडेविट देने को कहा है, तो मैं उनसे भी मांग करता हूं कि वे खुद एफिडेविट देकर यह बताएं कि उनकी ‘बेरोज़गार यात्रा’ के बाद सत्ता में आने पर उन्होंने बेरोज़गार युवाओं के लिए क्या ठोस कदम उठाए। जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके बड़े-बड़े वादे कितने पूरे हुए और बेरोज़गारों के लिए किए गए दावों का क्या हुआ।

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री होने के नाते यह मानता हूं कि जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाना मेरा कर्तव्य है। जनता के व्यापक हितों की रक्षा करना और सरकार से जवाबदेही की मांग करना मेरी जिम्मेदारी है। विपक्ष का यह कर्तव्य होता है कि वह सत्ता में बैठे लोगों से जनता के हितों के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि बाली के बड़े-बड़े व्यवसाय और उनके बयानों के बीच जो असंगतता है, वह साफ तौर पर जनता के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि वे स्पष्टता और पारदर्शिता के लिए एफिडेविट देकर यह बताएं कि उन्होंने सत्ता में आकर बेरोज़गारों के लिए क्या किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top