ऊना, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज गोंदपुर जयचंद स्थित अपने निवास पर नवोदित लेखिका एवं शिक्षाविद निहारिका अग्निहोत्री की पुस्तक इन द एक्सप्लोरेशन ऑफ लाइफ: व्हाई वी लाई का विमोचन किया। इस पुस्तक में झूठ बोलने के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं पर गहराई से प्रकाश डाला गया है। यह पुस्तक सभी झूठ बोलने वालों को समर्पित है और इस विचार को सामने रखती है कि हममें से हर किसी ने जीवन में कभी न कभी झूठ बोला है।
उपमुख्यमंत्री ने निहारिका को इस रचना के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान लेखिका निहारिका के साथ उनकी माता कामिनी अग्निहोत्री तथा अन्य परिजनों में राजकुमार, नवीन कुमार और बहन आकृति अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
निहारिका अग्निहोत्री इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बाथू (ऊना) में प्रबंधन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में मैनेजमेंट में पीएचडी कर रही हैं। उनकी विशेष रुचि मानव व्यवहार, संगठनात्मक संस्कृति और प्रबंधन के क्षेत्र में है। निहारिका की पुस्तक इन द एक्सप्लोरेशन ऑफ लाइफ: व्हाई वी लाइ में उन्होंने मानवीय रिश्तों, सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत विकास की जटिलताओं को गहराई से खोजा है। यह पुस्तक झूठ के विभिन्न पहलुओं पर एक विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है और पाठकों को आत्म-चिंतन के लिए प्रेरित करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल