Assam

विकास के बारह दिन: कोकराझाड़ में हितधारकों को आर्थिक सहायता वितरित

कोकराझाड़ (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोकराझार में विकास के बारह दिन कार्यक्रम के अंतर्गत बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं में घर और पशुधन के नुकसान से प्रभावित कुल 4,586 लाभार्थियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में कोकराझाड़ विधानसभा के विधायक लॉरेंस ईस्लारी ने भाग लिया और सहायता का वितरण किया।

इसके अलावा, जिले के 119 लोगों को माइक्रोफाइनेंस से लिए गए कर्ज की मुक्ति के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

यह कार्यक्रम कोकराझाड़ के चांदमारी स्थित बोडोफा सांस्कृतिक परियोजना में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top