HEADLINES

(संशोधित) उप्र के संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर को जिला प्रशासन ने खुलवाया 

संभल में बंद पड़े 48 साल पुराना मंदिर की सफाई करते पुलिस अफसर

संभल, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल से बंद पड़े एक शिव मंदिर को जिला प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया। यह मंदिर एक ऐसे मकान में मिला है, जो 1978 के दंगे के बाद से ही बंद पड़ा था। मंदिर में शिवलिंग, हनुमान जी की मूर्ति, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर की साफ-सफाई की। मंदिर को पुराने स्वरूप में लौटने का प्रयास जारी है।

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने ​मीडिया को बताया कि शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है। इसी दौरान महमूद खां सराय में एक बंद मकान में शिव मंदिर मिला है। वर्ष 1978 से पहले ये मकान एक हिंदू परिवार का था लेकिन 1978 के सांप्रदायिक दंगे के दौरान कई हिंदू घरों में आग लगा दी गयी थी। डर के चलते हिंदू परिवार यहां से पलायन कर हिंदू आबादी वाले इलाके में बस गए। मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया गया। बाद में इसको बेच दिया गया। बताया जा रहा है कि तब से यह बंद पड़ा था। मंदिर की सफाई कराई गयी। इसके पास स्थित एक प्राचीन कुआ है, जो पाट दिया गया था। नगर निगम टीम के सहयोग से इस खुएं को खुदवाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है। मंदिर को उसके असली मालिक को सौंपा जाएगा और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी। हिन्दू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तौगी के मुताबिक पहले यहां हिंदू आबादी हुआ करती थी। इस मंदिर में भजन कीर्तन हुआ करते थे। मंदिर के बराबर में ही एक कुआं है जिसको अकील अहमद ने पाट दिया। मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया था। जिलाधिकारी ने इस मंदिर को कम से कम चार सौ वर्ष पुराना बताया है। ———–

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top