RAJASTHAN

सूदखोरों से परेशान होकर टॉवर पर चढ़ा युवक

टावर पर चढ़ा युवक

झुंझुनू, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू में सूदखोरों से परेशान होकर एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर चढ़ गया और पेट्रोल बोतल साथ लेकर सुसाइड करने की धमकी दे डाली। उसे टावर पर चढ़ा देख लोगों की भीड़ जुट गई। करीब घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ पवन चौबे व किसान नेता राजेंद्र फौजी ने युवक से समझाइश की और न्याय दिलाने का आश्वासन तब जाकर वह टावर से उतरा। मामला झुंझुनू शहर के गोलाई मोड का शनिवार दोपहर 1 बजे का है।

शहर के वार्ड नं. 22 निवासी पीड़ित रोहिताश कुमार ने बताया कि उनका 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा था। झुंझुनू निवासी राजीव मांजू, गिरधार मांजू, राकेश मांजू से 8 साल पहले चार लाख रुपये लिए थे। बदले में उन्होंने खाली चेक लिए थे। अब तक 50 लाख रुपये से ज्यादा पैसे दे चुका हूं, फिर भी वह खाली चेक नहीं लौटा रहे है। मनमर्जी से चेक में राशि भरकर बैंक में लगा रहे है। मुझे टॉर्चर कर रखा है। कर्ज उतारते उतारते तंग आ चुका हूं। उन्हांने कहा कि अगर तीन दिन में न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर जान दे देगा। बॉडी भी सूदखोरों को दी जाए।

थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि रोहिताश कुमार के खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। उसकी तफ्तीश के लिए उसको कोतवाली बुलाया था। वो टावर पर चढ गया। मौके पर जाकर समझाइश कर नीचे उतारा।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top