RAJASTHAN

छात्रा ने फंदा लगाकर सुसाइड किया

आत्महत्या

झुंझुनू, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू जिले में एक बीएड की छात्रा ने घर की छत पर बने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रात को जब परिजन उसे खाना देने गए तो कमरा अंदर से बंद मिला और आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से देखने पर छात्रा पंखें से लटकी मिली। परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात झुंझुनू सदर थाना क्षेत्र के नृसिंहपुरा गांव में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को फंदे से उतारकर झुंझुनू के राजकीय बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि मृतका पूजा (22) ने बीएससी पूरी करने के बाद बीएड का पेपर दिया था। उसकी डेढ़ महीने पहले ही सगाई हुई थी। वह पांच बहनों में दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। परिवार में भाई नहीं है। मृतका के चचेरे भाई राकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि पूजा की गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के टोड़ी निवासी निकेश से सगाई हो रखी थी। इसका फायदा उठाकर निकेश ने उसके साथ फिजिकल संबंध बनाए। जब छात्रा ने उससे शादी के लिए कहा तो वह इनकार करने लगा। प्रताड़ना से पूजा मानसिक तनाव में आ गई थी। इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट जांच शुरू कर दी है। मृतका के मंगेतर से युवक से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top