Assam

अरुणाचल के तूतिंग से तवांग की तीर्थयात्रा शुरू

अरुणाचल के तूतिंग से तवांग की तीर्थयात्रा शुरू
अरुणाचल के तूतिंग से तवांग की तीर्थयात्रा की तस्वीर।

गुवाहाटी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना के स्पीयर कॉर्प्स ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत धार्मिक तीर्थ यात्रा शुरू की है। राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, 20 तीर्थयात्रियों का एक दल शनिवार को लिकाबली मिलिट्री स्टेशन से लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढरकर, एवीएसएम, वाईएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग 3 कोर द्वारा रवाना किया गया।

यह यात्रा पूर्वी कमान के स्पीयर कॉर्प्स द्वारा आयोजित की गई है और अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ते हुए सांस्कृतिक और धार्मिक समझ को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है। यह यात्रा तूतिंग से तवांग तक के शांत और आध्यात्मिक मार्ग को कवर करेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

इस पहल का उद्देश्य न केवल दूरस्थ क्षेत्रों में सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय जनता के साथ सेना के मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करना है। उद्घाटन समारोह में सेना के अधिकारियों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और उत्साहित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने इस अनूठे अवसर के लिए सेना का आभार व्यक्त किया।

भारतीय सेना क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़ है और राष्ट्र सर्वोपरि के अपने आदर्श वाक्य का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top