Madhya Pradesh

जीतू पटवारी का आराेप, नर्सिंग कालेज घोटाले में आरोपी ही बने हुए है जांचकर्ता   

भोपाल, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर न्यायालय ने फिर निर्णायक व्यवस्था दी है। हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं।

जीतू पटवारी ने शनिवार काे अपने बयान में कहा कि कोर्ट ने यह भी कहा कि ‘जब मामला हाई कोर्ट की मॉनिटरिंग और सीबीआई जांच में है, ऐसी परिस्थितियों में गड़बड़ी में लिप्त अफसरों को जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है? ये प्रमुख पदों पर बैठकर साक्ष्य प्रभावित कर सकते हैं!’ पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा है कि न्यायालय का यह आदेश वहां भी तुरंत लागू किया जाना चाहिए, जहां सरकारी संरक्षण में आरोपी ही, जांचकर्ता बने हुए हैं। व्यापमं से शुरू हुआ जांच प्रभावित करने का खेल कब रुकेगा, यह अब तो भाजपा को सुनिश्चित करना ही चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top