-वार्षिक प्रदर्शनी देखने पहुंचे मुख्य अतिथि कर्नल रवि प्रकाश दहिया
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वजीरपुर में छात्र-छात्राओं ने वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कॉमर्स, मैथ, हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स व ड्राइंग से संबंधित अनेक मॉडल विद्यार्थियों ने बनाए।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. विजय सिंह चौहान (नम्बरदार) ने सभी मॉडल्स की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान और सभी प्रदर्शनी से जुड़ी जानकारियों को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी। वह इस दिशा में कुछ और आविष्कार करने के लिए प्रेरित होंगे। इस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कर्नल रवि प्रकाश दहिया बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि. डॉ. श्यामबीर सिंह चौहान (डायरेक्टर श्रीराम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, प्रवीन शर्मा (डायरेक्टर रघुनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पारस कुमार लाटा, अधिवक्ता मनीष शर्मा शामिल हुए। उन्होंने भी बच्चों की इस विज्ञान कला की दिल खोलकर तारीफ की। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार चौहान, सचिव ठाकुर, रामनारायण सिंह जन सेवक समिति, रॉयल ग्रुप के मैनेजर आशीष चौहान, धर्म सिंह चौहान, मदन सिंह चौहान, अजय कुमार चौहान, डिप्टी डीए, विनोद चौहान, अंशुल कादयान, कल्पना चौहान प्रिंसिपल रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वजीरपुर मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी मॉडल्स को बारीकी से देखा। बच्चों से मॉडल्स के बारे में जानकारियां ली।
(Udaipur Kiran) हरियाणा