Haryana

हिसार : स्कूलों में संपर्क अभियान चलाएगा अध्यापक संघ : प्रमोद जांगड़ा

अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।

पुरानी पेंशन बहाली व आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग रहेगी प्रमुखहिसार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने पुरानी पैंशन बहाली व आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग पर स्कूलों में संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए संगठन ने बैठक करके कार्ययोजना तैयार की है। इस संबंध में संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को संघ के स्थानीय कार्यालय में जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव विनोद प्रभाकर ने किया। बैठक में राज्य कमेटी की उप प्रधान अलका व राज्य ऑडिटर पवन कुमार विशेष रूप से शामिल रहे। बैठक में सभी ब्लॉकों के प्रधान व सचिव शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सभी स्कूलों में जाकर हरियाणा सरकार की शिक्षा विरोधी व शिक्षक विरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेगा और पुरानी पेंशन बहाली व आठवें वेतन आयोग के गठन के मुद्दे को उठाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन से मना कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए व पुरानी पेंशन बहाल की जाए।राज्य उप प्रधान अलका ने बताया कि शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई के समय प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है जो सरासर गलत है। प्रशिक्षण के नाम पर अध्यापकों को बच्चों से दूर किया जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। जिला सचिव विनोद प्रभाकर ने कहा कि सरकार द्वारा अध्यापकों के एलटीसी के बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। कैप के नाम पर बिलों को लंबे समय से लटकाया जा रहा है।बैठक में जिला वरिष्ठ उप प्रधान सुमन देवी, उप प्रधान वीरेंद्र सिंह, जिला वित्त सचिव विजेंद्र सिंह, ऑडिटर सुभाष जास्ट, सह सचिव भूपेंद्र सिंह, कार्यालय सचिव राजेंद्र कुमार, प्रेस सचिव बलजीत सिंह, मुख्य सलाहकार विजय कुमार, ब्लॉक आदमपुर के प्रधान दलबीर भादू, सचिन लीलू राम, वित्त सचिव घीसाराम, बरवाला के प्रधान रामपाल, ब्लॉक अग्रोहा के प्रधान नरेंद्र कुमार, हिसार प्रथम के प्रधान शमशेर सिंह, हिसार द्वितीय के प्रधान अशोक यादव, सचिव राजेश मेहरा, नारनौंद के प्रधान नरेश नरवाल, पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सह सचिव अशोक सैनी आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top