West Bengal

19वां विश्व डुआर्स उत्सव का खंभ पूजन संपन्न 

19वां विश्व डुआर्स उत्सव का खंभ पूजन संपन्न 

अलीपुरद्वार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के परेड ग्राउंड में 19वां विश्व डुआर्स उत्सव दो जनवरी से शुरू होने जा रहा है। 12 जनवरी तक चलने वाले विश्व डुआर्स उत्सव का शनिवार को विधिवत खंभ पूजन किया गया। खंभ पूजन में राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बड़ाईक, विश्व डुआर्स उत्सव कमेटी के महासचिव सौरभ चक्रवर्ती, जयगांव विकास प्राधिकरण के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा, मदारीहाट विधानसभा के विधायक जय प्रकाश टोप्पो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बड़ाईक ने कहा कि डुआर्स का सबसे बड़ा उत्सव का शुभ सूचना खुटी पूजन के साथ शुरू हो गया है। यह उत्सव 12 जनवरी तक चलेगी। ग्यारह दिनों तक चलने वाली इस उत्सव में जिले के कौन से कौन से लोग आते है। उत्सव में डुआर्स की संस्कृति की झलक दिखती है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top