बीकानेर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान के तत्वावधान में सरकार के खेल विभाग, बीकानेर के पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों व बीकानेर की एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान (पैरा स्पोर्ट्स) के सहयोग से सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान में 27 से 29 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न इलाकों के विभिन्न कैटेगिरी के करीब 1200 दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान से जुड़े तथा अन्तरराष्ट्रीय एथलेटिक्स, राजस्थान के सर्वोच्च गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सूरतगढ़ के महावीर सैनी ने यह जानकारी गंगाशहर के डागा गेस्ट हाउस में प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में हुई सभा में दी। सभा में एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान (पैरा स्पोर्ट्स) की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया, सचिव गजेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष गणेश दुगड़, सम्पत दुगड़, उप सचिव मंगतू राम गहलोत, पैरा ओलम्यिन श्याम सुन्दर स्वामी, देवेन्द्र गहलोत कोच नरेन्द्र शर्मा श्याम सुन्दर, ममता भाटी ने महावीर सैनी गुरुद्रोणाचार्य का ने स्वागत किया तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
एथलीट महावीर सैनी ने बताया कि विभिन्न कैटेगिरी में होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स ओपन प्रतियोगिता में 18 से अधिक आयु के दिव्यांग हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं में विभिन्न 100 से 5000 मीटर तक की दौड़े, डिक्स थ्रो, जैवलिन थ्रो सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विजेताओं को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किए जाएंगे तथा राज्य सरकार की ओर से प्रदत आर्थिक सहयोग, मैडल व प्रमाण पत्र दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चूरू में राज्य स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स ओपन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके सकारात्मक परिणाम दिव्यांग खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों में पड़ा है। दिव्यांग खिलाड़ियों के खेल में हिस्सा लेने से उनका शारीरिक, मानसिक व बोद्धिक विकास होता है तथा वे परिवार, समाज की हीन भावना से निकलकर गौरवमय जीवन जीते है। सरकार की ओर से भी दिव्यांग खिलाड़ियों को नकद प्रोत्साहन राशि के साथ नौकरी आदि की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अनेक दिव्यांग खेल गतिविधियों से जुड़ने से समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त कर सम्मानजनक जीवन जी रहे है। सभा में खिला़ड़यों के ठहरने, नाश्ता व भोजन आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। प्रतियोगिता में बोने, पोलियो व दुर्घटना से दिव्यांग, नेत्रहीन महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव