सोनीपत, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा
राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने की रोहतक यूनिट ने गांव खानपुर कलां, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत के पास
गन्नौर रोड पर दो नशा तस्करों को तीन किलो 377 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। यूनिट
प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने शनिवार को बताया कि उप निरीक्षक संदीप अपनी टीम के साथ बस अड्डा गांव
गामड़ी पर मौजूद थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नरेश उर्फ गुदड़ी (निवासी खानपुर)
भारी मात्रा में चरस लेकर अनिल (निवासी बवानी खेड़ा, हाल निवासी नजफगढ़ दिल्ली) को
सप्लाई करने की फिराक में है। मौके पर पहुंचकर एनसीबी टीम ने दोनों आरोपितों को पकड़
लिया। तलाशी के दौरान नरेश उर्फ गुदड़ी के कब्जे से 3 किलो 377 ग्राम चरस बरामद हुई।
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई
जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना