— माह के अंत और जनवरी माह में और गिरेंगे दाम
कानपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देवोत्थानी एकादशी के बाद शुरू हुए सहालग के दौर में सब्जी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी रही। इससे आम लोगों की थाली से टमाटर लगभग गायब रहा और आलू के दाम भी ऊंचाइयों पर रहे। अब सहालग का समय एक ही दिन का बचा है जिससे सब्जी बाजार में दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है। आढ़तियों का मानना है कि माह के अंत और जनवरी के माह में सब्जियों के दामों में और गिरावट देखी जा सकेगी।
नवंबर माह के दूसरे पखवारे से हिंदुओं के सहालग का दौर शुरू हुआ जो अभी तक जारी है। हालांकि सीजन का यह सहालग 15 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है। सहालग होने के चलते सब्जियों के दामों ने ऐसा उछाल मारा कि आम लोग की थालियों में इसका असर साफ देखने को मिला। करीब एक माह से आलू और टमाटर महंगाई से ऐसा लाल हुए कि खरीदने पर लोग एक बार सोचने को मजबूर हो जाते थे लेकिन सहालग का दौर खत्म होने पर अब इनके दामों में काफी घटोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि बाजार में नया आलू भी आ गया है। बाजार में 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू 20 रुपये प्रति किलो हो गया। प्याज भी लोगों के आंसू अब नहीं बहा रहा है। 50 रुपये प्रति किलो था, वह अब 25 से 30 रुपये किलो हो गया। टमाटर भी अब महंगाई से लाल नहीं हो रहा, 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 20 रुपये किलो आ गया। मटर के भी दामों में घटोतरी हुई है। अब 100 रुपये की जगह 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसी तरह सलाद में अहम भूमिका अदा करने वाली गाजर के भी दाम गिर गये हैं। 60 रुपये की जगह 20 रुपये प्रति किलो दाम हो गये। वहीं हरी सब्जियों के दामों में काफी गिरावट देखी जा रही है।
चकरपुर
सब्जी मंडी के आढ़ती सौरभ पाण्डेय और दीपक यादव ने शनिवार को बताया कि सहालग का दौर लगभग खत्म हो चुका है। इससे सब्जी के दामों में गिरावट आई है। माह के अंत और जनवरी के शुरुआत में किसानों के जरिये सब्जियों की आवक मंडी में बढ़ जाएगी, जिससे इनके दामों में और गिरावट आएगी। इस दौरान नासिक का प्याज भी आ जाएगा और पंजाब का मटर भी थोक में मंडी पर पहुंचने लगेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह