Assam

कोकराझाड़ साइंस कॉलेज के शैक्षिक भवन का उद्घाटन

कोकराझाड़ (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीटीसी सरकार के वित्तीय सहयोग से निर्मित कोकराझार साइंस कॉलेज के बॉटनी विभाग के नवनिर्मित शैक्षिक भवन का आज विधिवत उद्घाटन बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो ने किया।

इस अवसर पर प्रमोद बोडो ने कहा कि कोकराझाड़ साइंस कॉलेज शैक्षिक क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस कॉलेज का कोकराझाड़ में होना हमारे लिए गर्व की बात है। यहां अध्ययन कर कई विद्यार्थियों ने अपने करियर को दिशा दी है। पश्चिम असम में विज्ञान कॉलेजों की संख्या कम होने के कारण कई छात्र-छात्राएं विज्ञान पढ़ने की इच्छा के बावजूद अवसर नहीं पा पाते। बीटीआर क्षेत्र में कम से कम 3-4 और विज्ञान महाविद्यालयों की आवश्यकता है।

इस उद्घाटन समारोह में विधायक लॉरेंस इस्लारी, बोडो साहित्य सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरथ नार्जारी, बोडो-कछारी कल्याण और विकास परिषद के उप-कार्यकारी प्रमुख रोमियो पी. नार्जारी, कोकराझाड़ साइंस कॉलेज के प्राचार्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नवनिर्मित शैक्षिक भवन में छात्रों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे बॉटनी विभाग की शैक्षिक गुणवत्ता और बेहतर होगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top