प्रयागराज, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी सुसाइड मामले में आरोपित पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए पत्नी समेत सभी आरोपितों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की सम्भावना है। अग्रिम जमानत अर्जी अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया ने दाखिल की है। बताया जा रहा है कि निकिता सिंघानिया का परिवार इस मामले में अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग को लेकर सोमवार को हाई कोर्ट में केस को मेंशन करने की तैयारी में है। कोर्ट में केस मेंशन कर अग्रिम जमानत की अर्जी पर उसी दिन या फिर जल्द से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई जाएगी।
उधर, खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष का परिवार सिंघानिया परिवार की अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध कर सकता है। हालांकि अभी तक अतुल सुभाष के परिवार की ओर से कैविएट दाखिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे