जम्मू,, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांबा जिला रामगढ़ ब्लॉक के नंदपुर गांव खोर सलारिया में जम्मू कश्मीर वूमेन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग द्वारा लोन कॉम मेला आयोजित किया ।
ये मेला नैशनल बैकवर्ड क्लासेंस फंसाई डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग ने स्पॉन्सर किया । मेले में अलग-अलग विभाग के अधिकारियों भाग लिया और महिलाओं को अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर मेले में मुख्यातिथि के रूप में J&K वूमेन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग सांबा की मैनेजर नसरीन गुल और पूर्व बीडीसी चेयरमैन ,ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी मुकेश शर्मा मौजूद रहे । नसरीन गुल ने कहा हमारे विभाग ओर नैशनल बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का मकसद है कि बैकवर्ड क्लासेस की महिलाओं को रोजगार देकर सशक्त बनाया जाए उसी के उपलक्ष में ये मेला आयोजित किया गया है महिलाओं को वूमेन सशक्त करने रोजगार देने वाली अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया है और बाकी विभाग के लोगो ने भी अपनी योजनाओं के बारे में जागरूक किया है । उन्होंने कहा हमे उम्मीद है इस गांव की जायदा से जायदा महिलाएं अपना नामांकन कर रोजगार प्राप्त करेगी दूसरों को भी रोजगार के लाइक बनाएगी।
पूर्व बीडीसी चेयरमैन दर्शन सिंह ने गांव में कैप लगाए जाने पर विभाग ओर अधिकारियों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा ऐसे कैंप विषय में भी लगे महिलाओं को रोजगार मिल सके बेरोजगारी भी खत्म होगी ।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता