Jharkhand

अदाणी फाउंडेशन की ओर से 25 गांवों  के दस हजार  मवेशियों  का हुआ इलाज      

जांच करते चिकित्सक

गोड्डा, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

अदाणी फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को गांवों में रहने वाले लोगों के मवेशियों और अन्य पशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल को ध्यान में रखते हुए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गोड्डा और साहेबगंज जिले के मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, नायबाद, सोनडीहा, मालडीह, पटवा, परासी, बहादुरचक, नियामकचक, करनू, ठाकुरगंगटी, छोटा तेतरिया, सतीचौकी खुटहरी समेत 25 गांवों के तकरीबन दस हजार मवेशियों की जांच और दवा का वितरण किया गया।

पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन में गोड्डा जिला पशुपालन अधिकारी डॉ मनोज कुमार , डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. धनंजय यादव, डॉ. संजीव कुमार और डॉ. विकास सहित अन्य डॉक्टरों की भूमिका बेहद अहम रही। शिविर से 1,563 से अधिक परिवारों को लाभ मिला। अदाणी फाउंडेशन के डॉक्टर की टीम ने किसानों के घर-घर जाकर मवेशियों की जांच की और दवा उपलब्ध कराया। डॉक्टरों के मुताबिक मवेशियों में मुख्यतः मौसमी बीमारी जैसे खुर पका रोग, मुख पका रोग, बुखार, भूख न लगना, दूध में कमी, घाव, चर्म रोग, सर्दी खांसी, दस्त, पतला गोबर करना और बांझपन की समस्याएँ देखने को मिली, जिसके ईलाज के लिए किसानों को नियमित रूप से कृमि मुक्ति, टीकाकरण और पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बेहतर आहार पद्धतियों की सलाह दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top