दुमका, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य में एक बार फिर सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार काे फौजदारी दरबार बासुकीनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी कल्पना सोरेन संग विधि विधान के साथ बाबा का पूजा अर्चना और श्रृंगार किया। इसके बाद माता पार्वती काली एवं शत्रु संहारिणी बंगलामुखी की पूजा की गई। पूजा के समापन पर मंदिर परिसर में एक भव्य आरती के कार्यक्रम में बाबा बासुकीनाथ सहित मंदिर में मौजूद समस्त देवी-देवताओं की आरती उतारी गई। इस दौरान जरमुंडी के पूर्व विधायक बादल हेमंत के साथ पूजा अर्चना करते नजर आए। वहीं झामुमो नेता सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फौजदारी नाथ से प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली का कामना किया।
उधर जिला प्रशासन की ओर से डीसी अंजनेयुलु दोड्डे सहित अन्य अधिकारियों ने सीएम को फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के बासुकीनाथ आगमन को लेकर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मुस्तैद नजर आए। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बासुकीनाथ धाम को अभेद किला में तब्दील कर दिया गया था। इतना ही नहीं तीर्थ नगरी की साफ-सफाई की व्यवस्था अन्य दिनों की तुलना में कुछ खास नजर आई।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार