Jharkhand

25 दिसंबर से शुरू होगी धान अधिप्राप्ति, बिचौलियों से रहें सावधान : डीसी

डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत 25 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू होना है। शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के दौरान बिचौलिए भी काफी सक्रिय हो जाते हैं। लेकिन किसानों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी हालत में बिचौलियों से सावधान रहे एवं अपने नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही धान की बिक्री करें। साथ ही उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए सभी किसानों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है। इस वर्ष किसानों से क्रय किए जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल के दर से निर्धारित है। बोनस के रूप में प्रति क्विंटल 100 रुपए भी दिए जाने हैं। इस तरह प्रति क्विंटल धान के लिए किसानों को 2400 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं धान की बिक्री करते ही 50 फ़ीसदी राशि तत्काल रूप से पीएफएमएस के माध्यम से किसानों को भुगतान कर दी जाएगी। रामगढ़ जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए अलग-अलग प्रखंडों में कुल 24 पैक्स केंद्र बनाए गए हैं। गोला प्रखंड में पांच, चितरपुर प्रखंड में तीन, रामगढ़ प्रखंड में दाे, दुलमी प्रखंड में पांच, पतरातू प्रखंड में चार एवं मांडू पांच पैक्स के केंद्रों को चिन्हित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top