कुपवड़ा, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त अभियान के तहत कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बोबन वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को हंदवाड़ा क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान बलों ने ठिकाने से संदिग्ध सामान बरामद किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान विशेष जानकारी के आधार पर चलाया गया था।उन्होंने कहा कि अभियान फिलहाल जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह