Jammu & Kashmir

दाे नव-पदोन्नत डिप्टी एसपी मीर अफाक और नासिर अहमद को किया गया सम्मानित

श्रीनगर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में रेंज पुलिस मुख्यालय में शनिवार को आयोजित एक समारोह में दो नव-पदोन्नत उप पुलिस अधीक्षकों (डिप्टी एसपी) मीर अफाक और नासिर अहमद को सम्मानित किया गया।

नव-पदोन्नत उप पुलिस अधीक्षकों नासिर अहमद और मीर अफाक को उत्तरी कश्मीर रेंज (एनकेआर) के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मकसूद-उल-ज़मान (आईपीएस) और बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरिंदरपाल सिंह ने औपचारिक रूप से उनके नए पद से सम्मानित किया।

समारोह में बोलते हुए डीआईजी एनकेआर मकसूद-उल-ज़मान ने अधिकारियों को उनकी उचित पदोन्नति के लिए बधाई दी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पदोन्नति न केवल किसी का दर्जा बढ़ाती है बल्कि बड़ी ज़िम्मेदारियाँ भी लाती है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top