जम्मू, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने मोबाइल मेडिकल गश्ती के माध्यम से राजौरी जिले के सुदूर गांव मालगुजरा तक पहुंच बनाई जिसमें गुज्जर और बक्करवाल सहित स्थानीय निवासियों की स्वास्थ्य सेवा संबंधी जरूरतों को पूरा किया गया। चुनौतीपूर्ण भूभाग और भौगोलिक दूरदराज के कारण अक्सर अलग-थलग रहने वाले इन समुदायों को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में काफी असमानताओं का सामना करना पड़ता है जिससे रुग्णता और मृत्यु दर अधिक होती है। आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और सेवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल गश्ती ने स्वास्थ्य आकलन, सामान्य बीमारियों के उपचार और दवाओं के वितरण सहित मौके पर ही चिकित्सा सेवा प्रदान करके बहुत जरूरी राहत प्रदान की।
इस पहल में निवारक स्वास्थ्य सेवा, टीकाकरण प्रदान करने और स्वच्छता, पोषण और बीमारी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गया। महिलाओं की स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित किया जाए। स्थानीय आबादी की प्रतिक्रिया अत्यधिक सकारात्मक रही। निवासियों ने भारतीय सेना की दयालु पहुंच के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा