जम्मू,, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधान सभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किये। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैने दिल्ली वालों के लिए खुशियों और शांति की प्रार्थना की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस ने विधान सभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है उन्हें किसी को तो खड़ा करना ही था लेकिन पिछले तीन बार से वो चुनाव में उतर रहे हैं, लेकिन उनका क्या नतीजा हो रहा है ये भी सबको पता है।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता