HimachalPradesh

 विधानसभा अध्यक्ष 16 दिसंबर को तपोवन विधान सभा परिसर का करेंगे दौरा

शिमला, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 16 दिसंबर तपोवन विधान सभा परिसर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह विधान सभा परिसर में चल रहे मुरम्मत कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन सत्र के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेंगे।

इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान जिला कांगड़ा के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। विधानसभा सचिवालय के कुछ अधिकारी और कर्मचारी सत्र की तैयारियों के लिए पिछले कल ही शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना हो चुके हैं।

इस बार ई-विधान प्रणाली के बंद होने के कारण विधान सभा सचिवालय में प्रवेश पास ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन (हस्तलिखित) तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही विधानसभा सचिवालय ने राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लिकेशन को अपनाने का निर्णय लिया है।

14 और 15 दिसंबर को तपोवन विधान सभा सचिवालय में कार्यालय खुले रहेंगे और प्रवेश पत्र बनाने का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी इन दिनों अपने प्रवेश पत्र विधानसभा सचिवालय जाकर बना सकते हैं। 15 और 16 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के लिए शिमला से धर्मशाला तैनात किए गए विधानसभा के सभी अधिकारी और कर्मचारी धर्मशाला पहुंच जाएंगे।

विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने जिला कांगड़ा प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा के सदस्यों के ठहरने के लिए समय रहते उचित इंतजाम किए जाएं। इसके साथ ही उनके स्टाफ को नजदीकी होटलों में ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top