यमुनानगर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा-1 की टीम ने अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित जहां एक युवक को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य 307 के केस में वांछित दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। शनिवार को अपराध शाखा-1 के इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव सांगीपुर निवासी इमरान को बाईपास के नजदीक एक अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इमरान यह अवैध पिस्तौल अपने पास शौक के लिए रखा करता था। जिसे आज कोर्ट में पेश का रिमांड पर लिया जाएगा।
वही गांव अमलोहा में दो भाइयों पर हुए हमले के अन्य मामले में दो आरोपियों अंकिश व अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें भी आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर किया जाएगा। इनके अलावा जो अन्य आरोपी है उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग