चार नामजद आरोपियों सहित लगभग चार दर्जन पर केस दर्जहिसार, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के मिल गेट थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला करके गांजा तस्करी के आरोपित को छुड़वाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सहित लगभग चार दर्जन लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है पुलिस मिलगेट थाना क्षेत्र के कौशिक नगर में गांजा तस्करी के आरोपी जाोगिन्द्र को पकड़ने गई थी। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मिलगेट थाना में दर्ज गांजा के मुकदमे का वांछित जोगिन्द्र न्यू महाबीर कॉलोनी में रेलवे लाइन के पास घूम रहा है। मुखबरी के बाद उप निरीक्षक विकास कुमार ने मिलगेट थाना प्रभारी रफीक मोहम्मद को सूचना दी। सूचना के बाद जब उप निरीक्षक विकास मौके पर पहुंचा तो मुखबीर ने उंगली से इशारा करके गांजा तस्करी के आरोपी जोगिन्द्र के बारे में बताया। इसके बाद उप निरीक्षक विकास ने साथी पुलिस कर्मियों की सहायता से आरोपी जोगिन्द्र को काबू कर लिया। आरोप है कि इसी दौरान जोगिन्द्र ने शोर मचाकर अपने परिवार व आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया और इन लोगों ने आते ही पुलिस कर्मचारियों से धक्का—मुक्की करके आरोपितों को छुड़वाने लगे। उसी समय थाना प्रभारी मोहम्मद रफीक, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, एएसआई मदनलाल व जयप्रकाश भी मौके पर पहुंच गए। उस समय तक काफी लोग एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि उनमे से एक नौजवान लडका अपने आप को संदीप सांसी कह रहा था कि जोगिन्द्र उसका छोटा भाई है वह उसे किसी सूरत में नहीं ले जाने देगा। संदीप सांसी ने बिंदी, नरेश व 30-40 अन्य लोगों, जिनमें महिलाएं भी थीं, को आवाज लगाकर कहा कि पुलिस पार्टी को बंधक बना लो और काबू किए हुए जोगिन्द्र को पुलिस पार्टी से छुडवाना है। इतनी बात सुनकर सभी ने पुलिस पार्टी पर हमला करके वा संदीप सांसी ने भीड का फायदा उठाकर उप निरीक्षक विकास के प्राइवेट पार्ट पर लात मारकर धक्का मुक्की करके जोगिन्द्र को पुलिस पार्टी से छुड़ा ले गए। पुलिस ने उप निरीक्षक विकास की शिकायत पर संदीप सांसी, जोगिन्द्र, बिंदी, नरेश व 30-40 अन्य अज्ञात महिलाओं व पुरूषों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कर्मियों ने नागरिक अस्पताल में मेडिकल भी करवाया। पुलिस ने केस दर्ज करके हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर