धमतरी में हुआ जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
सामूहिक लोकनृत्य में वेदप्रकाश एवं साथी तथा सामूहिक लोकगीत में धनेन्द्र एवं साथियों की टीम रही प्रथम
धमतरी, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 13 दिसंबर को बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चारों ब्लाक धमतरी, कुुरुद मगरलोड, नगरी से पहुंचे प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ की परंपरा से संबंधित लोकगीत, नृत्य की प्रस्तुति देखने लोग डटे रहे। जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव में सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम स्थान वेदप्रकाश एवं साथी धमतरी और द्वितीय स्थान हेमंत एवं साथ नगरी रहे। इसी तरह सामूहिक लोकगीत में धनेन्द्र एवं साथी धमतरी प्रथम, देविका एवं साथ कुरूद द्वितीय, व्यक्तिगत लोकनृत्य में ऐश्वर्या एवं साथी मगरलोड प्रथम, कल्याणी एवं साथी नगरी द्वितीय, व्यक्तिगत लोकगीत में पूनम एवं साथी धमतरी प्रथम और लोकेश्वरी ध्रुव एवं साथी मगरलोड द्वितीय स्थान पर रहे। कहानी लेखन में योगिता साहू कुरूद प्रथम, मधुराज सिन्हा धमतरी द्वितीय, चित्रकला में परमेश्वर साहू नगरी प्रथम, अवधराम कुरूद द्वितीय, कविता में अंकिता ध्रुव धमतरी प्रथम, कुन्ती साहू मगरलोड द्वितीय, विज्ञान मेला में प्रिया ढीमर धमतरी प्रथम, ट्विंकल साहू मगरलोड द्वितीय, विज्ञान मेला सामुहिक में टीम टेसला धमतरी प्रथम, कुमकुम एंड ग्रुप द्वितीय, हस्तशिल्प में रेश्मती निषाद धमतरी प्रथम, प्रियम यादव मगरलोड द्वितीय तथा कृषि उत्पाद में देवप्रसाद धमतरी प्रथम और सिया कृषि उत्पाद समिति कुरूद द्वितीय स्थान पर रहे।
चुनौतियां आती हैं, उसका सामना करना चाहिए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने कहा कि शासन गठन का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है। इसके मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश में किया जा रहा है। यह मंच प्रतिभाओं के प्रदर्शन का मंच है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियां आती हैं, उसका सामना करना चाहिए। युवा हर क्षेत्र में आगे आएं। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि युवा उत्सव युवाओं को एक मंच पर लाने का अवसर है। सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित होकर जिला स्तरीय युवा उत्सव में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कहा कि युवा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर अपने गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करें। पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूरा-पूरा सहयोग कर रही है। इसके साथ ही महिला, युवाओं, विद्यार्थियों सहित सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिभागी और जिलेवासी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा