Bihar

बिस्कोमान के जिला प्रतिनिधि के रूप में अमानुल्लाह निर्विरोध निर्वाचित

किशनगंज, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य सहयोग क्रय विक्रय संघ समिति बिहार और झारखंड बिस्कोमान जिला प्रतिनिधि के रूप में मो. अमानुल्लाह निर्विरोध चुनाव जीते है। जिला सहकारिता पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को यह घोषणा की। जिला सहकारिता पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने इन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी दिया। इन्हें श्रेणी-ए से बिस्कोमान की उप विधि 20 के तहत बिस्कोमान बिहार एवं झारखंड की जिला स्तरीय डेलीगेट्स, प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके तहत गुरुवार को जिला सहकारिता भवन में नामांकन की प्रक्रिया हुई थी। चुनाव परिणाम आने के बाद जिले के सहकारी समाज में उत्साह का माहौल है। डेलीगेट्स के रूप में निर्वाचित मो. अमानुल्लाह ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में ग्रामीणों को हर संभव लाभ मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा। किसानों को खाद की किल्लत न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पैक्स की समस्याओं के निराकरण के लिए भी आवाज को आगे पहुंचाऊंगा।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधी जुबेर आलम, पैक्स चैयरमेन मो. रियाजुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि मो. दबीर आलम, दुर्योधन सिंह, अब्दुल्लाह, शोएब आलम, इकबाल हसन, अनवर आलम, तैयब अली, तनवीर अख़बर आलम, इकराजुल इस्लाम आदि ने बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top