Bihar

किशनगंज में बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 3015 अभ्यर्थी शामिल

बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 3015 अभ्यर्थी हुए शामिल

किशनगंज, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। परीक्षा में कुल 3015 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1929 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले कुछ परीक्षार्थी उत्साहित थे तो कुछ परीक्षार्थियों में थोड़ी मायूसी थी। परीक्षा जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों में संचालित की गई। परीक्षा एक पाली में निर्धारित समय 12 बजे शुरू हुई जो दो घण्टे तक चली। परीक्षार्थी साढ़े 10 बजे ही केंद्रों में पहुंचने लगे थे। मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। जिलाधिकारी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार गर्ल्स हाई स्कूल, संजीवियर्स स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। इसके अलावा डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे। केंद्रों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के साथ की गई थी। केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यार्थी कतारबद्ध होकर केंद्र से बाहर निकल रहे थे। भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, रोहतास, आरा आदि जिले का केंद्र किशनगंज में बनाया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए परीक्षार्थी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में पहुंचने लगे थे। दो बजे के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों के अभिभावक रूईधासा मैदान के पास वाहन पार्किंग कर अपने लोगों का इंतजार कर रहे थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top