भागलपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जिलेभर में कुल 42 केंद्र पर लगभग 19 हजार के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा देकर से बाहर निकलने पर बातचीत के दौरान अभ्यर्थी दिलखुश ने कहा कि एग्जाम में बहुत अच्छे और इजी सवाल पूछे गए थे। उन्होंने कहा कि नेगेटिव लोग इसे मुश्किल बता सकते हैं। हालांकि, स्टेटमेंट टाइप के प्रश्न नहीं के बराबर थे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अच्छे से तैयारी किया है और उनका रिजल्ट बेहतर होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश से आई अभ्यर्थी पूजा सिंह ने कहा कि यदि क्वेश्चन को किन्हीं अभ्यर्थियों ने एक-दो बार अच्छे से पढ़ा है तो वह इस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं। साथ ही बेसिक नॉलेज होने के बाद क्वेश्चन को सॉल्यूशन कर सकते हैं। बजट से लेकर क्वेश्चन पूछा गया था। इंडिया हिस्ट्री से ज्यादा बिहार के क्वेश्चंस पूछे गए थे। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्ती भी बरती। परीक्षा केंद्रों के बाहर घूम घूमकर एसडीओ और डीएसपी ने कैफे को बन्द कराया है। जोगसर थाना इलाके के सबसे बड़े कैफे काम्प्लेक्स चन्द्रलोक काम्प्लेक्स में सभी कैफे को प्रशासन ने ढाई बजे तक बन्द करवाया। लापरवाही पर कार्रवाई की भी चेतावनी भी दे दी। परीक्षा केंद्रों के बाहर लगातार गश्ती कर रही थी।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर