बेतिया, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बेतिया स्थित बगीचा रेस्टोरेंट सभागार में शुक्रवार को मदर ताहिरा चेरिटेबल ट्रस्ट की आरे से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आए 165 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे।
कम्बल वितरण के दौरान मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमानुल हक़ ने कहा कि हमारा सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। ट्रस्ट भी समय समय पर मदद करती रहती है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य तेजी से कराया जाए, ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। शासन की ओर से गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकता रविंदर बौद्ध, नंदलाल जेपी सेनानी, ज्ञानी जी समाजसेवी, अजीत कुमार, सुधारवादी पार्टी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, मधुसूदन प्रसाद गुप्ता सहित मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक