भागलपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांधी चौक के समीप एनएच 80 पर शुक्रवार को दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाईक पर सवार कुल चार लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति देख उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।
राजकुमार ठाकुर पत्नी करिश्मा देवी के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव जा रहे थे। दूसरी तरफ से लखीसराय जिले के पीरी बाजार निवासी अमित कुमार पत्नी सोनी कुमारी के साथ भागलपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक सवार के बीच टक्कर हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर