गोलाघाट (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिले के मकरोंग चाय बागान में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां फैक्ट्री में काम करने के दौरान छत से गिरकर एक कर्मचारी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कर्मचारी की पहचान 30 वर्षीय दीप मोहम्मद के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब दीप मोहम्मद फैक्ट्री की छत पर काम कर रहे थे। अचानक पांव फिसलने के कारण वह नीचे गिर गए और गंभीर चोटों के चलते उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पर्याप्त सुरक्षा उपाय न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। मृतक का शव फिलहाल गोलाघाट के शहीद कुशल कुवंर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। इस घटना ने मकरोंग क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फैक्ट्री प्रबंधन से जवाबदेही मांगी जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश