चुराचांदपुर (मणिपुर), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लैजांग गांव से सुरक्षा बलों ने चार सशस्त्र बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक केएनएफ कैडर भी शामिल है। ये बदमाश गांववासियों को हथियारों के दम पर आतंकित कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान थांगसियम हाओकिप (27) – केएनएफ कैडर, कमलियन (34), मालसम (20) तथा जैपू डौजैतांग (42) के रूप में हुई है।
गिरफ्तारियों के दौरान इनके पास से एक एमए-1 एमके 1 (म्यांमार) असॉल्ट राइफल, एक एयर गन, 40 जिंदा गोलियां, 22 खाली कारतूस तथा बिना नंबर की एक कार बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश