Assam

होजाई में पुलिस प्रशासन ने 8 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ किए नष्ट

होजाई (असम), 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होजाई जिला पुलिस प्रशासन के प्रयास से 8 करोड़ रुपये के अवैध नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। श्रीमंत शंकरदेव नगर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर के मैदान में इन पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। यह अभियान जिला अपराध नियंत्रण शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लव तामुली के नेतृत्व में संचालित हुआ।

नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 880 नशीली टैबलेट, 66 बोतल कफ सिरप, 3.5 किलोग्राम अफीम, 467.389 किलोग्राम गांजा, और लगभग 2.77925 किलोग्राम हेरोइन शामिल थे। ये सभी नशीले पदार्थ 2023 से अब तक जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा जब्त किए गए थे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय के छात्रों को आमंत्रित किया गया, ताकि उन्हें नशीले पदार्थों के सामाजिक दुष्प्रभावों और इसके खतरों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपम बरदलै, जिला प्रशासन के अतिरिक्त उपायुक्त और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह पहल समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को इससे दूर रखने के उद्देश्य से की गई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top