कहा-लोगों का जीवन बेहतर बनाने को बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ा रही सरकार
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए बुनियादी ढांचे पर लगातार पूंजीगत व्यय बढ़ा रही है। सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 में निर्धारित 11.11 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को हासिल करना है।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में एनडीए सरकार के कराए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर अपने खर्च में लगातार बढ़ोतरी की है, जबकि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 11.11 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को हासिल करना है।
चौधरी ने कहा कि सरकार का पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 2021-22 में 5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 11.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने संवाददाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन, सड़क और रेलवे क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विस्तार ने देश के हर कोने को जोड़ते हुए विकास को नई गति प्रदान की है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि यह प्रगति जनसेवा, संकल्प और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणादायक गाथा है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार बजट आवंटन करती रही है। चौधरी ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में भी ऐसा करना जारी रखेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर