CRIME

सीएम काफिले को टक्कर मारने के मामले में मुकदमा दर्ज

सीएम काफिले को टक्कर मारने के मामले में मुकदमा दर्ज

जयपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीएम भजन लाल के काफिले को अक्षय पात्र चौराहे पर बुधवार दोपहर एक टैक्सी कार को टक्कर मारने के मामले में रामनगरिया थाने में मामला दर्ज हुआ है। मामला रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थानाधिकारी धनराज मीणा ने दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार उसकी ड्यूटी सीएम के काफिले के पायलट 15 में थी। बुधवार को सीएम का काफिला अक्षय पात्र चौराहे पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार टैक्सी कार ने एएसआई सुरेंद्र सिंह को टक्कर मारने के बाद काफिले के दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र घायल हो गए। हादसे में घायल सुरेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि हादसे के दूसरे दिन टैक्सी चालक पवन ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जांच थानाधिकारी रामनगरिया अरुण कुमार कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top