फिरोजाबाद, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को आलू के खेत में एक युवक का शव मिला है। मृत युवक मैनपुरी का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला पुरा स्थित आलू के खेत में शुक्रवार को वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी। लाश मिलने की जानकारी पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई। मृतक की पहचान मनोज कुमार शाक्य पुत्र शिवदत्त शाक्य निवासी ग्राम गढ़िया गणेश नगर थाना बरनाहल मैनपुरी के रूप मे हुई। फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और कार्रवाई में जुट गई।थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि आलू के खेत में मिले युवक के शव की पहचान मनोज कुमार शाक्य के रूप में हुई है। युवक की मौत कैसे हुई है, वह मैनपुरी से यहां कैसे आया, इसकी भी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़